लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरैय्या जंगल निवासी विक्रम पुत्र कंधई अपने मामा के घर सुन्दरवल देवरिया गांव से साइकिल पर सवार होकर अपने घर वापस जा रहा था। रास्ते में सैदापुर देवकली और कोल्हौरी के बीच निकली उल्ल नदी क्रॉस करते समय बढ़ के पानी में बह गए थे।आज शव बरामद हुआ है। मगरमच्छ ने शिकार बनाया था।