गुमला में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक का आवक नहीं होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। उर्वरक के लिए किसान सुबह से शाम तक दुकानों का चक्कर काट रहे हैं। पालकोट रोड स्थित खाद्य दुकान में गुरुवार को सुबह सात बजे से ही किसानों की लंबी लाइन लग गई। किसानों ने बताया उर्वरक की सरकारी दर 266 रुपए है जबकि 350 रुपए प्रति बोरा उर्वरक बेचा जा रहा है।