जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक बुधवार सुबह 11 बजे बताया कि प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेश कुमार समेत प्रधान न्यायाधीश ने शिवहर कोर्ट परिसर से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. 13 सितम्बर को व्यवहार न्यायालय शिवहर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।