लगातार हो रही बारिश ने एक और परिवार को बेघर कर दिया। भारी बारिश के चलते कसौली तहसील के तहत आने वाली GP कोट के गांव काटली के बाग में कुलदीप कुमार का मकान भारी बारिश के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गया। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नही हुआ है। जिस समय यह घटना हुई उस समय मौके पर कोई नहीं था। स्थानीय पंचायत प्रधान राजा राम ने मौके का निरीक्षण किया है।