बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी अपने 8 साल के बेटे तथा जेवरात लेकर घर से गायब हो गई है। आरोप है कि वह ग्राम ठगपुरवा निवासी एक व्यक्ति के साथ गई है । पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार शाम 06 बजे पुलिस ने बताया है कि मामला पंजीकृत हो गया है।