पूर्व विधायक सिद्धार्थ शंकर ने सोमवार को शाम 5 बजे तक तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव डिभोली, सहसों, कंधावली, बिडोरी, बंसरी, कुंवरपुर कुरछा, डिभोली, पिपरौली गढ़िया और गुपियाखार का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों के दुःख-दर्द सुने और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।