जैतपुर थाना क्षेत्र के कस्बा की गिंजास गांव में जमीनी विवाद में जोरदार मारपीट हो गई, मारपीट में बीच बचाव करने गई एक महिला को डंडे से मार कर कमर की हड्डी तोड़ दी गई जिससे महिला अपाहिज हालत में इलाजरत है और वह दर-दर भटकने को मजबूर है। वॉइस को लेकर गुरुवार दिन के 2:00 बजे पिरित द्वारा मीडिया से अपनी बात कही गई।