कुशीनगर विधायक पी.एन पाठक ने क्षेत्र के गांव मधवापुर, बकनहा और तुर्कवलिया दरियाव सिंह में ₹56 लाख की लागत से निर्मित 3 सीसी सड़क का लोकार्पण किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ विधायक पी.एन पाठक का माल्यार्पण किया और बुके देकर स्वागत किया।