बडहरवा कला पश्चिमी टोला लक्षमानवा हसनपुर गांव में शिव पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गाजे - बाजे व हाथी - घोड़े के साथ स्थानीय यज्ञ स्थल परिसर से हसनपुर, कोंहवा, अम्मापर के रास्ते बड़हरवा राज घाट पंहुची। आचार्य रौशन दुबे के मंत्रोचार के बीच जल भरा गया। कलश यात्रा में 501 कन्याएं हुई शामिल।