केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 23 अगस्त को अशोकनगर क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु दो एम्बुलेंस को जनता को समर्पित करेंगे। इन एम्बुलेंस की कीमत 50 लाख रुपये है, जिसमें से एक 32 लाख रुपये की अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त एम्बुलेंस जिला चिकित्सालय अशोकनगर को दी जाएगी और दूसरी 18 लाख रुपये मूल्य की बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस।