खाद का संकट गहराता चला जा रहा है खाद के लिए किसान पुरानी गल्ला मंडी में लाइनों में लगा हुआ है।दरअसल भिंड में समय पर खाद ना मिलने से किसान चिंता में डूबा हुआ है।और खाद का संकट दिनों दिन गहराता चला जा रहा है।पुरानी गल्ला मंडी में बुधबार की रोज सुबह करीब 4 बजे से ही किसान ओर किसानों के घर की महिलाएं लाइनों में खड़े होकर खाद मिलने के इंतजार में खड़ी रहती है उसके ब