हिण्डौन झारेडा रोड पर ठेकेदार की लापरवाही का नमूना देखने को मिला है।करीब 300 मीटर की सडक निर्माण को अधूरा छोड़कर भूल गए।स्कूल के छात्र आए चोटिल दिन होते हैं।वार्ड नंबर 17 के पार्षद प्रतिनिधि उदय सिंह धाकड़ ने शनिवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि करीब 5 साल से रोड अधूरा पड़ा हुआ है।जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।PWD के अधिकारियों को अवगत करा दिया।