डीएम विवेक रंजन मैत्रेय और एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के द्वारा शनिवार दोपहर दो बजे के करीब तीन थाना का औचक निरीक्षण किया है. जिसमे शिवहर थाना, महिला थाना और साइबर थाना का निरीक्षण किया है. निर्देश दिया गया कि थाना में उपस्थित पंजीयो की जांच एव लम्बित पड़े मामलो कक निष्पादित करें. आम जनता के शिकायत के निष्पादन हेतु दृढ़ संकल्पित रहे.निरीक्षण कर कई निर्देश दिए है।