नरसिंहगढ़ के बॉर्डर में शाम 5:00 बजे बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे वोडा पुलिस थाने के सामने त्रिलोक सेवा समिति एवं एमपी एग्रो राजगढ़ के हेड ऑफिस का फिदा काटकर शुभारंभ किया बोड़ा के लिए आज का नजारा कुछ खास ही नजर आया जब बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता चंकी पांडे बूढ़ा पहुंचे त्रिलोक सेवा समिति के अध्यक्ष द्वारा शाल श्रीफल पुष्प माला पहनकर सम्मानित किया गया