जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (वीपैक्स), भानपुर रानी, विकास खण्ड डुमरियागंज एवं बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (वीपैक्स), वासाचक विकास खण्ड डुमरियागंज का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर का मिलान किया गया। स्टाक सही पाया गया।