बांसवाड़ा मुख्यालय से करीब 7 किमी कि दुरी पर तलवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत माकोद में राजपूत,आदिवासी, बुनकर, जैसे सर्व समाज 1500 से ज्यादा आबादी क्षेत्र जिसमें 200 के करीब घरों वाले इस गांव में पक्का श्मशान घाट नहीं हे।जो नदी किनारे खुले मे अंतिम संस्कार करने को मजबूर हे।रविवार दोपहर 2 बजे मिली जानकारी अनुसार खास कर बारीश के दिनों मे आफत बन हो जाती हे।