कुशेश्वरस्थान थानान्तर्गत विभिन्न कांडो में जब्त शराब को विनष्टीकरण किया गया। थानाध्यक्ष अंकीत चौधरी ने बताया कि 9 लिटर देशी तथा 189•570 लिटर विदेशी शराब को स्थानीय थाना के बगल में विनष्टीकरण किया गया यानी कुल 198•570 लिटर शराब विनष्टीकरण किया गया। मौके पर कुशेश्वरस्थान के सीओ राकेश सिंह यादव सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।