लवाण उपखंड क्षेत्र में बीते दो दिन से चल रहे अच्छे बारिश के दौर रविवार को भी जारी रहा। बारिश का पानी कई रास्तों में भरने से आवागमन बाधित हो गया। खानवास ग्राम पंचायत क्षेत्र में मोरेल नदी पर बने एनीकट में रविवार को दूसरी बार चादर चली। जिससे क्षेत्र के लोगों सहित किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि खानवास से होकर गुजर रही मोरेल नदी की र