कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों को खसरा पड़ताल में लगाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ ने सोमवार को सीएम को संबोधित ज्ञापन में कहा कि खसरा और भूमि संबंधी कार्य राजस्व विभाग का मूल दायित्व है और इसे लेखपाल ही संभालें। डिजिटल कॉप सर्व तकनीक के बावजूद लेखपाल की जिम्मेदारी बनी हुई है।