जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में चाईबासा सिविल कोर्ट परिसर और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में मासिक और विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान चाईबासा तथा चक्रधरपुर के न्यायालयों में 9 न्यायपीठों का गठन किया गया। प्री लिटिगेशन के 23084 और विभिन्न न्यायालयों में लंबित 1814 सहित कुल 24898 मामलों का निष्पादन हुआ।