29 अगस्त शुक्रवार शाम 5 बजे एक नाले के किनारे मृतक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा बसहा निवासी व्यक्ति के रूप में की गई। जो दो दिन पूर्व घर से गायब हो गया था। जिसकी खोजबीन परिजनों के द्वारा की जा रही थी। और गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।