गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा पाण्डेयपार शराब भट्ठी के पास हुआ था। घटना 13 अगस्त की शाम करीब 7 बजे की है। पकड़ी दूबे के रहने वाले फैसल अली अपनी दादी बसीरुन निशा के साथ बाइक से ऊचेर जा रहे थे। पाण्डेयपार शराब भट्ठी के पास सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।