झुंझुनूं जिले के बुहाना क्षेत्र में एक पुराने ज़मीन विवाद ने गुरुवार को खूनी रूप ले लिया। हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र सिंह, उसके बेटे लक्की और अन्य साथियों ने मिलकर वार्ड पंच शार्दुल सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। ऊंटगाड़ी से अपने घर लौट रहे शार्दुल सिंह को घात लगाकर रोका गया और लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से बेरहमी से पीटा गया। हमले में उनके हाथ-पैर तोड़ दिए गए।