पूजा' जाने वाले पिपलांत्री गांव में दूषित पानी का कहर: प्रशासन की अनदेखी से ग्रामीणों का स्वास्थ्य दांव पर। आज हम एक ऐसे गांव की बता कर रहे हैं, जिसे अक्सर 'आदर्श' और 'पूजनीय' कहा जाता है, जहां आए दिन बड़े-बड़े अधिकारी और राजनेता अतिथि बनकर आते हैं, लेकिन इस गांव की असली तस्वीर कुछ और ही है. यहां के लोग पीने के साफ पानी के लिए तरस रहे हैं।