बुधवार को गोह प्रखंड मुख्यायल स्थित कॉपरेटिव बैंक से जगतपति चौक रफीगंज व उपहारा रोड में केबलिंग कार्य को लेकर विद्युत आपूर्ति साढ़े तीन घण्टे तक ठप रहेगी। तथा पूरे गोह पीएसएस के अंतर्गत आने वाले सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। मंगलवार की शाम करीब :5:00 बजे जानकारी देते हुए जे ई सूरज कुमार ने बताया कि गोह टाउन में 11 हजार में केबलिंग का कार्य किया जाएगा