राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संगठन के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार माजरा के नेतृत्व में सोमवार शाम 5:00 बजे खैरतल तिजारा में एडीएम शिवपाल जाट को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार के नाम 14 सूत्री मांग पत्र सोपा गया। मांग पत्र में तृतीय श्रेणी की डीपीसी शीघ्र करने,वाइस प्रिंसिपल कैडर की पुर्नबहाली सहित कई मांगे शामिल है।