खलटाका चौकी प्रभारी राजेंद्र अवास्या ने आज बुधवार दोपहर करीब 1 बजे बताया कि दिनांक 07व 8 अप्रेल की की मध्य रात्री मे ग्राम खडकवानी के फरियादी रुबाब ने रिपोर्ट की थी कि उसके खेती किसानी के काम के दो जोड़ी कुल 04 बैलो की चोरी हो गई है उक्त बैल चोरी की घटना मे 1.सद्दाम ,और अलफाज निवासी खडकवाणी व सलाउद्दीन उर्फ भय्यु निवासी धरमपुरी को गिरफ्तार के बैल जप्त किए ।