डीएम डा. राजा गणपति आर ने चिल्हिया परैया बर्डपुर मार्ग के अवशेष भाग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण गुरुवार लगभग 2 बजे किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क को खोदवाकर देखा। उन्होंने कार्य की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही सहायक अभियन्ता को निर्देश दिया कि सड़क को गुणवत्तापरक ढंग से निर्धारित समय में पूर्ण कराए।