अंजड़ के ग्राम चकेरी के पंचायत भवन में रहने वाले एक अज्ञात बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत होने पर के बाद अंजड़ के युवाओं ने उनका अंतिम संस्कार करवाया। बुजुर्ग का कोई परिजन या पहचानने वाला नहीं था, इसलिए युवाओं ने आगे आकर मानवता का परिचय दिया। विधिक सेवा प्राधिकरण पैरालिगल वालेंटियर सतीश परिहार को जब इस घटना की जानकारी मिलने पर राजू प्रजापत को लेकर चकेरी पहुंचे।