सलेमपुर कोन स्थित चन्द्रानी हॉस्पिटल इन दिनों गंभीर आरोपों के घेरे में है। बालूडीह गांव निवासी सरफुद्दीन ने आरोप लगाया है कि उसके दिमागी रूप से अस्वस्थ पुत्र आरिफ का कई बार खून अस्पताल में निकाला गया। सरफुद्दीन के अनुसार, गांव के ही रोजअली पुत्र मुजफ्फर समेत कुछ युवकों ने लालच देकर उसके पुत्र से बार-बार ब्लड डोनेट करवाया।