औरैया जनपद के बबुरीपुर निवासी अवध किशोर गुरुवार की रात करीब 9बजे बाइक से सिकंदरा से संदलपुर होते हुए वापस घर लौट रहे थे।तभी संदलपुर कस्बे के बाजार के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्टर मार दी।जिससे बाइक सवार अवध किशोर पुत्र रामबहादुर घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से उसे सीएचसी हवासपुर पहुंचाया गया।जहां मौजूद चिकित्सक डॉ.पवन गोयल ने उपचार किया।