महज ढाई लाख रुपये में एक करोड़ रुपये कीमत के सोने का बिस्किट देने का वादा कर जालसाजों ने 'पश्चिम बंगाल के मछली कारोबारी के साथ ठगी की। कारोबारी पर विश्वास जमाने के लिए टेस्टिंग के लिए असली सेोने बिस्किट दिया गया था। पैसा देने बाद मिले बिस्किट को कारोबारी ने चेक कराया तो वह पीतल का निकला। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने संदीपनघाट कोतवाली पलिस को तहरीर दी है।