शुक्रवार को करीब 1 बजे सिगनेचर रिसॉर्ट के पास नहर की शासकीय भूमि पर की अतिक्रमण कर झुग्गी झोपड़ी बनाने वाले लोगों को नहर विभाग ने अतिक्रमण हटाने नोटिस दिए। नोटिस में 7 दिन के भीतर अतिक्रमण भूमि को रिक्त कर विभाग को सौंपने की बात कही गई है ऐसा नहीं करने पर भूमि खाली करने के लिए नहर विभाग के द्वारा विधिवत करवाई की जाएगी।