इंदिरापुरम इलाके में एक पेट्रोल पंप के सामने ड्यूटी पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर कार चालक ने हमला कर दिया। आरोपी ने पहले पुलिसकर्मी को गाड़ी से टक्कर मारने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी चालक दोबारा मौके पर लौटा और कार से उतरकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर ईंट से हमला कर फरार हो गया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।