बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को अनुमंडल के बिस्फी प्रखंड के तीसी गांव के रामसोगारथ मुखिया (65 वर्ष) की मौत जहर खाने से इलाज के दौरान हो गई। मृतक ने विगत शुक्रवार की रात जहर खा लिया था। अत्यधिक उल्टी होने के बाद उसी रात परिजनों द्वारा मृतक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। लेकिन, उसने दम तोड़ दिया।