चरवा थाने के चौराडीह गांव में रविवार देर रात ससुराल पहुंचे युवक को ससुराल वालों जमकर पीटा। इससे युवक को काफी चोटें आई। मामले में पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा और पत्नी समेत पांच ससुराल 'वालों के खिलाफ मुकदमा सोमवार रात 11 बजे दर्ज किया है। कोखराज थाने के नौढ़िया गांव निवासी भारत लाल कोरी मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है।