गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब धोबगढ़ी असम से प्रारंभ होकर सिक्कों की एक धार्मिक यात्रा श्री केसरगढ़ साहब श्री आनंदपुर रोपण पंजाब के लिए निकली है जिसका आज खुर्जा के मुंडा खेड़ा चौराहे पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा खुर्जा और खुर्जा के सिख समाज द्वारा जोरदार और भव्य स्वागत किया गया, यह स्वागत कार्यक्रम बुधवार शाम लगभग 5:00 बजे किया गया।