बालेसर (जोधपुर)_बालेसर में गत 27 अगस्त को घर के आगे सो रही एक वृद्व महिला के सिर पर काच से हमला कर घायल करने के आरोपी की मौत के बाद अब मृतक की मां ने बालेसर पुलिस थाने में तीन नामजद और 10-15 अन्य के खिलाफ हत्या एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार के तहत मामला दर्ज करवाया हैं।