कोंच तहसील क्षेत्र के फुलैला गांव में बिजली समस्या से परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए गुरुवार की दोपहर करीब 1:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि 24 घंटे में महज 5 घंटे सप्लाई रही है, जिससे हम लोगों को भारी परेशानियां हो रही है और बच्चे भी नहीं पढ़ पा रहे हैं, ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जाता है।