सारोला कलां कस्बे में आज शनिवार को शाम 5:30 के लगभग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन ने कस्बे के विभिन्न मार्गो से जय घोष के साथ पथ संचलन निकाला। पथ संचलन कृषि उपज मंडी परिसर से बेंड वादन के साथ कदमताल मिलाते हुए निकाला गया जिसका कस्बेवासियों ने भव्य स्वागत किया। वही इस दौरान स्वयंसेवकों व कार्यकर्ताओं ने मंडी मैदान में भगवा ध्वज के नीचे शस्त्रों की पूजा अर्चना की।