कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव डल्लू धनौरा निवासी कुड़वा सिंह अपनी बाईक से आ रहा था।बुधवार की सांय करीब 7:00 बजे अचानक नहटौर के मोहल्ला जोशियान में आगे चल रही रोडवेज बस ने ब्रेक लगा दिए। जिसमें कुड़वा सिंह की बाईक पीछे से टकराने के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी नहटौर में भर्ती कराया।जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया है।