ऊना-हमीरपुर नेशनल हाईवे थानाकलां के पास भूस्खलन से दो दिन से बाधित है। पनेड में पहाड़ का हिस्सा गिरने से सड़क मलबे से भर गई। पीडब्ल्यूडी की टीम राहत कार्य में जुटी है, मगर लगातार मलबा गिरने से बहाली नहीं हो सकी। यातायात अघलौर मार्ग से डायवर्ट किया गया है। एसडीओ संजीव गौतम ने जल्द मार्ग बहाल होने की उम्मीद जताई और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।