एक व्यक्ति पर दूसरी रचाकर पहली पत्नी को ससुराल ले जाने से इनकार करने का मामला नोखा पुलिस थाने में कोर्ट इस्तगासे के जरिए दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला बुधरों की ढाणी निवासी लिछमणराम पुत्र चूनाराम ने ग्राम पोस्ट धावा, तहसील नोखा निवासी रुपाराम लोल, रुगाराम पुत्र गुमानाराम व सुरपुरा निवासी हेतराम भांभू के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसकी