प्रखण्ड कर्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समीप शुक्रवार को प्रखण्ड के भारत सरकार के द्वारा एलिम्को कम्पनी के माध्यम से प्रखण्ड के कुल 90 दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल,व्हील चेयर,वैशाखी,वाकिंग स्टिक,कान मशीन इत्यादि का वितरण किया गया।इन लाभुकों का चयन शिविर के माध्यम से एक वर्ष पूर्व ही जांच कर किया गया था,जिन्हें आज निशुल्क वितरण किया गया।