तहसील अमरिया क्षेत्र गांव जोशी कॉलोनी के पास में बाढ़ में पानी के तेज रफ्तार के कारण अमरिया मझोला रोड का एक हिस्सा कट गया है। बाढ़ के पानी ने कटान शुरू कर दिया है अमरिया से मझोला जाने वाला रास्ते से लोग पानी के तेज रफ्तार और गहरे पानी में होकर निकल रहे हैं जोशी कॉलोनी के ग्रामीणों ने बताया दो मोटरसाइकिल तेज रफ्तार पानी में बह गई थी