हाथरस की कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव राजपुर के पास ई रिक्शा और बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के दौरान बाइक सवार का पैर टूट गया व शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट लग गई। घायल बाइक सवार को उपचार के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, इमरजेंसी वार्ड मे भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया गया है।