एक पेड माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत पाली शहर के रामदेव रोड स्थित सुश्री पुष्पा जैन सामुदायिक भवन, आरोग्य स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हम सबने मिलकर पेड लगाए थे। दुर्भाग्य से, हाल ही में इन पेडो को अज्ञात लोगों ने नुकसान पहुँचाकर उखाड दिया। यह घटना केवल कुछ पेडो की क्षति भर नहीं हैं, बल्कि सामूहिक भावना पीढियों की साँसो पर चोट है।