मंगलवार 9 सितम्बर शाम पौने 7 बजे के आसपास जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि जिले में कुल 02 बालू घाट चिन्हित किए गए हैं, जिनमें चांडिल एवं सरायकेला शामिल हैं।बताया गया है कि चांडिल घाट का क्षेत्रफल 53.795 हेक्टेयर तथा सरायकेला घाट का क्षेत्रफल 37.112 हेक्टेयर है। इन घाटों का कुल भंडार क्रमशः 19243779 सी.एफ.टी. (चांडिल) एवं 16031764.636 सी.एफ.टी. (सरायकेल