चंदनकियारी के बरमसिया ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत पारबहाल गांव में एक नाबालिग बेटी ने प्रेमी के लिए मां की हत्या कर दी थी।यह अपराध का अंजाम लड़की ने दी।लड़की ने इस अपराध को स्वीकार की है।बुधवार समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि दिनांक 18 अगस्त को एक महिला की हत्या कर दिया गया था।कांड अनुसंधान के क्रम तकनीकी आसूचना, मानवीय आसूचना एवं अन्य आसूचना के आधार पर नाबालिग।