भरथना थाना क्षेत्र के नगला भजू गांव में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को संदिग्ध गतिविधियों के चलते गांव में अफरा-तफरी मच गई।ग्रामीणों को आशंका हुई कि गांव में चोरी की कोशिश हो रही है।गांव के निवासी जोनू यादव और दीपक सिंह ने बताया कि उन्होंने रात्रि में स्कूल परिसर के पास 4 से 5 अज्ञात लोगों की संदिग्ध हरकतें देखीं।टॉर्च की रोशनी चमकते ही गांव में डर है।